बहराइच। समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनाव के लिए शहरी क्षेत्र के 32 वार्डों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है। हालाँकि दो वार्ड पर प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं।
सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव ने बताया कि शहर के वार्ड नंबर एक चांदमारी से शबनम बेगम, तीन मंसूरगंज से सरिता वाल्मीकि, चार बख्शीपुरा से जयप्रकाश, पांच खत्रीपुरा से आशीष गौरव, आठ बड़ीहाट से मौजूदा सभासद आफताब अहमद राजू व नौ कानूनगोपुरा दक्षिणी से मोहम्मद जावेद को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया है। इसी तरह 11 दरगाह शरीफ से फिरोजजहां, 12 हमजापुरा से साकरा बेगम, 15 बशीरगंज उत्तरी से बाल किशन यादव भानू, 16 काजीकटरा से अतिया परवीन, नवसृजित 17 सरस्वती नगर वार्ड से पवन कुमार मिश्रा, 20 सलारगंज से सोनम हनीफ, 21 सत्तीकुआं से गजाला व 23 ढपालीपुरवा से सलीम को मैदान में उतारा है।
इसके अलावा 24 अकबरपुरा से फैबीना अफसर, 26 काजीपुरा उत्तरी से सईदा बेगम, नवसृजित 31 किला वार्ड से मेराज अहमद, नवसृजित 32 नेवरैया वार्ड से शमशेर, 33 काजीपुरा दक्षिणी से सना और 34 नाजिरपुरा से मारिया को प्रत्याशित घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि सभी अधिकृत प्रत्याशियों को पार्टी के सिंबल से प्रचार प्रसर में जुट जाने का निर्देश भी दिया है। साथ ही बचे हुए दो वार्डों में अधिक आवेदन आने पर पार्टी नेतृत्व ने फिलहाल कोई भी अधिकृत प्रत्याशी मैदान में न उतारने का फैसला किया है।