मिहींपुरवा। क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविकाओं से वसूली को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष ने सीडीपीओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आरोप है कि सीडीपीओ द्वारा डीपीओ के नाम पर रुपए वसूले जा रहे हैं, उन्होंने सीडीपीओ को हटाने की मांग की है।
ब्लॉक अध्यक्ष सुनीता मौर्या ने अपनी शिकायत में कहा है कि सीडीपीओ आंगनबाड़ी सेविकाओं से 500-500 रुपए वसूलती हैं। जब इस सम्बन्ध में सीडीपीओ से जानकारी मांगी तो उन्होंने अभद्रता की। ब्लॉक अध्यक्ष का कहना है कि जब उन्होंने सीडीपीओ से पूछा कि वो डीपीओ सर का कौन सा ऑडियो सुना रही हैं जिसमे रुपए मांगने का जिक्र तो इस पर वो आग बबूला हो गयीं। आरोप है कि सीडीपीओ वसूली पर जवाब देने की बजाए पैसे की ताकत गिनवा रही हैं।
सुनीता मौर्या ने बताया कि इस सम्बन्ध में उन्होंने जिलाधिकारी से शिकायत की है, मामले की जांच कर सीडीपीओ को हटाया जाना चाहिए।