मिहींपुरवा। तहसील क्षेत्र के नैनिहा स्थित गन्ना तौल केंद्र को इस बार नानपारा सहकारी चीनी मिल में शामिल कर लिया गया है। इसकी जानकारी होने पर गुरुवार को गन्ना किसानों ने प्रदर्शन किया। सभी ने गन्ना लखीमपुर के एरा मिल में ही भेजे जाने की मांग की।
मिहीपुरवा के नैनिहा में गन्ना कांटा केंद्र संचालित है। यह तौल केंद्र पांच वर्ष पूर्व लखीमपुर के एरा चीनी मिल से संबंध हुआ था। तब से किसान वहीं गन्ना भेज रहे थे। लेकिन इस बार अधिकारियों ने इस कांटा के गन्ने को श्रावस्ती सहकारी चीनी मिल में भेजने का आदेश जारी कर दिया। इसकी जानकारी जब किसानों को हुई तो किसान भड़क गए।
गुरुवार को किसान गुरमीत सिंह, संजय गुप्ता, दलजीत सिंह, शेर सिंह, सुरजीत सिंह, जसविंदर सिंह और जितेंद्र सिंह की अगुवाई में सभी ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि एरा चीनी मिल गन्ना किसानों का समय से भुगतान करता है। जबकि श्रावस्ती सहकारी चीनी मिल समय से भुगतान नहीं करता है, ऐसे में हम सभी किसानों को गन्ना लखीमपुर एरा चीनी मिल ही भेजा जाए। इस दौरान काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।