लखनऊ। समाजवादी पार्टी प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने अनुराग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए हजरतगंज थाने में तहरीर दी है। अनुराग पर आरोप है कि उन्होंने एक निजी चैनल पर बहस के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु ब्रह्मलीन गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि गोरक्षपीठ करोड़ों हिंदुओं की आस्था और श्रद्धा का महत्वपूर्ण केंद्र है। सपा प्रवक्ता इंदिरानगर-ए ब्लाक के रहने वाले हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके गुरू ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ पर अनुचित टिप्पणी करके धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का काम किया है। तहरीर में लिखा कि सपा प्रवक्ता ने ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ का भी नाम भी शरारत पूर्ण तरीके से जानबूझकर गलत उच्चारण करते हुए लिया।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि गोरक्षपीठ करोड़ों हिंदुओं की आस्था और श्रद्धा का महत्वपूर्ण केंद्र है। भाजपा प्रवक्ता और उनके साथ थाने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों ने सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
अतिरिक्त निरीक्षक हजरतगंज विनोद पांडेय ने बताया कि तहरीर के और टीवी चैनल में डिबेट के दौरान सपा प्रवक्ता द्वारा कहे गए कथन की सीडी लेकर मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।