बहराइच। जनपद में बाल श्रम पर प्रभावी अंकुश लगाने के किए श्रम विभाग द्वारा अनवरत श्रम मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को कैसरगंज कस्बे में श्रम मुक्ति अभियान चलाया गया। इसके तहत चार बाल श्रमिकों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया। श्रम विभाग की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी कैसरगंज रिज़वान खान ने बताया कि बच्चों से काम कराने पर दो वर्ष की सजा व 50 हजार रुपये तक सजा का प्रावधान है। दुकानदारों को बताया गया कि बच्चों से बालश्रम न कराएं, उन्हें पढ़ने लिखने मौका दें। जो भी व्यक्ति बाल श्रम कराता हुआ पाया जाएगा उसपर बाल श्रम उन्मूलन के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अभियान में टीआरपी चन्द्रेश यादव, प्रभारी एसजेपीयू विवेक सिंह, आरक्षी अभिषेक सिंह, महिला आरक्षी रानी पाल, नेहा यादव, सरिता सिंह, विनोद सिंह, अजय सिंह, अनुराग सक्सेना व तबरेज मौजूद रहे।