मेरठ। रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में हिस्सा ले चुकीं और ‘हर हर शंभू’ गाना गाकर रातोंरात फेमस हुईं सोशल मीडिया सिंगर फरमानी नाज का परिवार लुटेरा निकला। डकैती के आरोप में फरमानी के भाई अरमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस गैंग में शामिल फरमानी के पिता और जीजा फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि टेहरकी गांव में पानी के लिए टंकी का निर्माण चल रहा है। इसके लिए गांव के बाहरी छोर पर 25 कुंतल सरिया डाला गया था। 10 अक्टूबर की रात बदमाशों ने दो गार्डों को बंधक बनाकर सरिया लूट लिया और पिकअप में भरकर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। मोबाइल टावर के बीटीएस से पुलिस बदमाशों तक पहुंच गई।
इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को खिर्वा चौराहे से कंकरखेड़ा के पावली खास निवासी अनुज पुत्र बालेश्वर, शाकिब पुत्र इरशाद, मोनू पुत्र किशनपाल एवं द्वारिकापुरी निवासी मोनू पुत्र रहीश, इरशाद पुत्र महबूब, टेहरकी निवासी फिरोज पुत्र सादिक खान, जटौली निवासी शाहरूख पुत्र लियाकत, मुजफ्फरनगर के रतनपुरी स्थित मोहम्मदपुर लोढ्ढा निवासी अरमान पुत्र आरिफ को पकड़ लिया है।
थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि सिंगर फरमानी नाज का सगा भाई अरमान इस गिरोह का सरगना है। अरमान का पिता आरिफ और जीजा इरशाद भी लूट-चोरी की घटनाओं में साथ रहते थे। टेहरकी गांव में हुई लूट की घटना में भी तीनों शामिल थे।
कौन हैं फरमानी नाज?
फरमानी नाज यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली विधानसभा क्षेत्र के एक गांव मोहम्मदपुर माफी गांव की रहने वाली हैं। उनकी शादी मेरठ के रहने वाले एक लड़के से हुई थी। एक साल बाद फरमानी ने बेटे को जन्म दिया था लेकिन लगातार बीमार रहने पर जब डॉक्टर को दिखाया, तब पता चला कि उसके दिल में छेद है और इलाज के लिए लाखों रुपये लगेंगे। इस मुश्किल समय में फरमानी के ससुरालवालों ने उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। फिर वो मायके आकर रहने लगीं। वो मजदूरी करने लगीं, लेकिन बचपन से ही उन्हें गाने का शौक था।
गांव के ही एक शख्स ने उनके गानों को यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू किया और धीरे-धीरे व्यूज बढ़ने लगे। फिर वो इंडियन आइडल में नजर आईं। इसके बाद फरमानी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। कई सिंगर्स के साथ गाना गाया। ‘हर हर शंभू’ गाने से फेमस होने के बाद फरमानी नाज ने अपना घर बनवा लिया और घर में ही स्टूडियो भी खोल लिया। वो सोशल मीडिया पर अपने गाने पोस्ट करती हैं, जो वायरल हो जाते हैं।