मिहींपुरवा। तहसील परिसर में शनिवार को संपूर्ण थाना समाधान दिवस औपचारिकता के बीच निपटा। उपजिलाधिकारी समाधान दिवस में नजर नहीं आए, अन्य विभागों के कोई भी प्रतिनिधि समाधान दिवस में दिखाई नहीं पड़े। अधिकारियों द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस में रुचि न दिखाने के कारण फरियादियों में निराशा के भाव देखे गए।
संपूर्ण समाधान दिवस में 43 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें मात्र एक प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में जनसमस्याओं के त्वरित निदान हेतु नायब तहसीलदार अर्सलान रशीद तथा शैलेंद्र मिश्रा (एसडीओ विद्युत ) प्रभारी अधिकारी के रूप में पीठासीन पाए गए। समाधान दिवस में थाना मोतीपुर, थाना कोतवाली मुर्तिहा तथा शिक्षा विभाग मिहींपुरवा की सहभागिता रही।
उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी तहसील में उपस्थित रहने के बाद भी समाधान दिवस में उपस्थित नहीं रहे। वह लेखपालों के साथ किसी बैठक में व्यस्त बताए गए।