बहराइच/बाराबंकी। जिले के नानपारा विधानसभा से अपना दल (एस) के विधायक राम निवास वर्मा के समर्थकों और टोल कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट और गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई। आरोप है कि टोल न देने को लेकर की विधायक और उनके समर्थकों ने दबंगई की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और मामला शांत करवाया।
नानपारा विधायक राम निवास वर्मा और उनके समर्थक पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए लखनऊ जा रहे थे। शुक्रवार दोपहर उनकी गाड़ियों का हुजूम बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाहपुर टोल प्लाजा पर पहुँचा। आरोप है कि विधायक राम निवास वर्मा और उनके समर्थकों ने 25 गाड़ियों को बिना टोल निकालने का टोलकर्मियों पर दबाव बनाया। इसी दौरान इनका टोल कर्मियों के साथ विवाद हो गया, इसके बाद विधायक के साथ मौजूद लोगों ने टोल कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट के दौरान विधायक के वाहन के शीशे भी तोड़ दिए गए।
टोल मैनेजर सैयद आलम का दावा है कि मारपीट की पहल विधायक के साथ मौजूद लोगों ने की। इसका सबूत सीसीटीवी कैमरे में है। टोल की महिला कर्मियों ने भी अपने साथ मारपीट व अभद्रता किए जाने का बयान मीडिया कर्मियों को दिए। वहीं विधायक राम निवास वर्मा ने बताया कि काफिले के चार-पांच वाहन निकलने के बाद टोल कर्मियों ने लाठी डंडा और असलहा लेकर हमला बोल दिया, पथराव शुरू कर दिया। जिससे कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। किसी तरह सुरक्षाकर्मियों ने मेरी जान बचा कर वहां से निकाल पाए।
मारपीट की घटना के बाद टोल प्लाजा पर अपना दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इससे काफी देर तक हाईवे जाम रहा। करीब तीन घंटे तक हंगामा चला। कार्यकर्ता टोल कर्मियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े थे।
सूचना पर एसडीएम सदर विजय त्रिवेदी, सीओ सिटी नवीन कुमार सिंह, रामनगर सीओ डा. बीनू सिंह, सदर कोतवाल, मसौली थाना प्रभारी शिव नारायन सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एसडीएम ने बताया कि विधायक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेंद्र सिंह ने बताया कि टोल प्लाजा पर टैक्स देने को लेकर विधायक के वाहनों में तोड़फोड़ की गई है। मसौली थाने में मामला पंजीकृत कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरे से पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।