प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बीते दिनों ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती एक डेंगू के मरीज की मौत मौसम्बी के जूस से नहीं बल्कि ‘खराब संरक्षित’ प्लेटलेट्स देने की वजह से हुई थी।
मरीज की मौत के मामले में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने हॉस्पिटल को सील करने का आदेश दिया था। वहीं, प्लेटलेट्स के पैकेट को जांच के लिए भी भेज दिया गया था।
जिला मजिस्ट्रेट संजय खत्री ने बुधवार को कहा कि मरीज को “खराब संरक्षित” प्लेटलेट्स का एक पैकेट दिया गया था। उसे मोसम्मी का जूस नहीं चढ़ाया गया था। दरअसल प्रयागराज के ग्लोबल हॉस्पिटल में बीते दिनों डेंगू के मरीज प्रदीप पांडे को भर्ती कराया गया था। इस दौरान उसकी प्लेटलेट्स कम हो गई, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे प्लेटलेस्ट चढ़ाया।
इससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद मरीज के परिजनों ने अस्पताल पर आरोप लगाते हुए कहा था कि मरीज को प्लेटलेट्स के बजाय मोमम्बी का जूस चढ़ाया गया, जिससे उसकी जान गई।
मामले में परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ शासन से कार्रवाई की मांग की थी। मरीज के परिजनों ने प्लेटलेट्स का वीडियो भी बनाया था। जिसमें पीले रंग का लिक्विड पैकेट में नजर आ रहा था। हालांकि मरीज के परिजनों की मांग के बाद प्रशासन ने अस्पताल को सील कर दिया था।
वहीं, अस्पताल की तरफ से सभी आरोपों को इनकार कर दिया और कहा कि मरीज को SRN अस्पताल से लाए गए प्लेटलेट्स को चढ़ाया गया था। साथ अस्पताल की तरफ से कहा गया उन्होंने मरीज के परिजनों की तरफ से लाए गए प्लेटलेट्स को चढ़ाया है। ऐसे में इसके लिए अस्पताल प्रबंधन जिम्मेदार नहीं है।