बहराइच। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान बार्डर एरिया डेवलपमेन्ट, सांसद विकास निधि, पूर्वान्चल विकास निधि तथा 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन भवन परियोजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रही डीएम माला श्रीवास्तव ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि बिना मानक के निर्माण सामग्री प्रयोग करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
इसके अलावा गुणवत्ताविहीन परियोजनाओं से सम्बन्धित ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा व कार्यवाही से शासन को भी अवगत कराया जायेगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी पूर्ण परियोजनाओं को हस्तगत करने का कार्य समय से पूरा किया जाय ताकि इन्हें उपयोग में लाया जा सके। डीएम ने कहा कि यदि कोई परियोजना कार्य भूमि सम्बन्धी समस्या के कारण प्रभावित हो रही हो तो कार्यदायी संस्था के अधिकारी तत्काल सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से सम्पर्क कर उसका समाधान करायें। वहीं डीएम ने कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम को निर्देश दिया कि जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन 100 बेड के अतिरिक्त भवन तथा मेटरनेटी भवन के निर्माण कार्य को 30 जून तक पूरा कराएँ। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच आरपी सिंह, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए सुनील कुमार सिंह, राजीव कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप कुमार गुप्ता, आरबी राम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।