कुशीनगर। यूपी के कुशीनगर जिले के खड्डा रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में नमाज पढ़ने का वीडियो शुक्रवार की देर रात कुशीनगर में वायरल हुआ है। इस वीडियो में ट्रेन के स्लीपर कोच में कुछ लोग नमाज पढ़ते नजर आ रहे हैं। वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू हो गई है।
खड्डा रेलवे स्टेशन पर कप्तानगंज की ओर जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस खड़ी थी। स्लीपर कोच में कुछ लोग नमाज पढ़ने लगे। इस दौरान यात्रियों को आने जाने में असुविधा हुई, लोगों को नमाज के खत्म होने का इंतजार करना पड़ा। ट्रेन के कोच में जब नमाज पढ़ी जा रही थी। तभी पूर्व विधायक दीपलाल भारती भी सवार हुए। उन्होंने लोगों को नमाज पढ़ते देखकर उसका वीडियो बनाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दीपलाल भारती ने बताया कि वीडियो मैंने खुद बनाया और जीआरपी को भेजा। मैं इसी ट्रेन से खड्डा से कप्तानगंज जा रहा था। कोच में चढ़ा तो यह नजारा देखने को मिला। उतरकर दूसरे कोच में जाना पड़ा। कहा कि कोच के गलियारे में नमाज पढ़ना पूरी तरह गलत है। आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए।
रेलवे पुलिस फोर्स कप्तानगंज के इंचार्ज समय सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद अपने उच्च अधिकारियों को बता दिया गया है। इस मामले में वीडियो और शिकायत भाजपा के पूर्व विधायक दीपलाल भारती की ओर से की गई है, जो मामला जीआरपी पुलिस का है। जिनके साथ आरपीएफ भी मिलकर जरूरी सूचना इकठ्ठा कर रही है। जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।