गोरखपुर। शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में मां भगवती के नौ स्वरूपों की प्रतीक नौ कन्याओं और एक बटुक भैरव के पैर पखारकर पूजा-अर्चना की। उसके बाद उन्हें अपने हाथों से भोजन परोसा।
गोरखनाथ मंदिर में 100 से अधिक कन्याएं पूजन स्थल पर पहुंची। सबसे पहले सीएम योगी ने थाल में कन्याओं और एक बटुक भैरव को बारी-बारी से खड़ा करके उनके पांव पखारे। इसके बाद टीका लगाकर, माला पहनाकर चुनरी ओढ़ाई और आरती उतारी। पूजन के बाद मंदिर की रसोई में पकाया गया ताजा भोजन प्रसाद योगी ने अपने हाथों से परोसा।
कन्या पूजन कार्यक्रम में सीएम योगी का सानिध्य पाने के लिए नन्हीं बालिकाओं व बटुकों का उत्साह, उमंग देखते ही बन रहा था। सत्कार और स्नेह के भाव से मुख्यमंत्री ने एक-एक कर नौ कन्याओं व बटुक भैरव के पांव पखारे और पूजन किया। इस दौरान सीएम के हाथों दक्षिणा मिलने से सभी काफी प्रफुल्लित थे।
पंडालों में सुरक्षा के मानकों का ध्यान रखें
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों को शारदीय नवरात्रि की नवमी और विजय दशमी (दशहरा) की शुभकामनाएं दी। अपील की कि पर्व-त्योहारों पर स्वच्छता, सुरक्षा और सद्भावना को प्राथमिकता दें। सभी दुर्गा पंडालों, मंदिरों पर सुरक्षा के मानकों का ध्यान रखा जाए। ऐसा करने से त्योहारों की प्रासंगिकता और उत्साह, उमंग कई गुना बढ़ जाता है।
योगी ने कहा, “यह मातृ शक्ति के सम्मान से जुड़ा महत्वपूर्ण पर्व है। इसलिए वर्ष में दो बार और मातृ शक्ति के प्रति सर्वोच्च सम्मान व्यक्त करने के लिए लोग इन आयोजनों से जुड़ते हैं। मैं प्रदेश वासियों को शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं देता हूं।”