भदोही। यूपी के भदोही जिले में रविवार की रात बड़ा हादसा हो गया। वहां एक दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण आग लग गई। हादसे में करीबन 70 लोग झुलस गए। अब तक तीन बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो चुकी है। अफरातरफी के बीच झुलसे लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। उधर, गोरखपुर में सीएम योगी को इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने अधिकारियों को तुरंत राहत पहुंचाने और घायलों के बेहतर इलाज के आदेश दिए।
औराई कोतवाली से कुछ दूर नरथुआं स्थित एकता दुर्गा पूजा पंडाल चल रहा था। इस दौरान पंडाल में आग लग गई। पूजा पंडाल को कागज व थर्माकोल से गुफानुमा बनाया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्गा पूजा पंडाल में बड़ी संख्या में भक्त आरती कर रहे थे। इसी समय पंडाल के पर्दे में अचानक आग लग गई। जब तक लोग समझ पाते तब तक आग भीषण रूप धारण कर ली।
आग देखते ही लोगों में भगदड़ मच गई। इसी भगदड़ में काफी लोग जमीन पर गिर पड़े। आग बढ़ती गई और विकराल रूप धारण कर लिया। पर्दे का जला हिस्सा लोगों के ऊपर गिरने लगा। लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। लोगों को बाहर निकलने के प्रयास में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे झुलस गए।
रविवार शाम हादसे की सूचना मिलते ही डीएम-एसपी व अन्य अधिकारी और दमकल टीम मौके पर पहुंच गई। डीएम गौरांग राठी और एसपी डॉ. अनिल कुमार मौके पर बचाव कार्य की निगरानी करते और जरूरी निर्देश देते रहे। बाद में एडीजी जोन रामकुमार और विंध्याचल कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र भी पहुंचे। डीएम के मुताबिक, आशंका है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। दमकल टीम ने एक घंटे में आग पर काबू पाया।
ग्रीन कारिडोर बनाकर बीएचयू अस्पताल पहुंचाया
पंडाल में लगी आग से झुलसे 33 लोगों को रविवार की रात कमिश्नरेट की पुलिस ने ग्रीन कारिडोर बनाकर बीएचयू अस्पताल पहुंचाया गया। चितईपुर, मंडुआडीह, लंका, भेलूपुर व सिगरा थानों की पुलिस को सक्रिय कर दिया गया था। पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश इसकी निगरानी करने के लिए खुद सड़क पर उतरे। सड़क की एक लेन को खाली कराने के साथ चौराहों पर वाहनों को रोक कर झुलसे लोगों को लेकर आने वाली एंबुलेंस समेत अन्य वाहनों को पास कराया गया।
सीएम ने दिए समुचित इलाज के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्गा पंडाल में आग लगने की घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को हादसे में झुलसे सभी लोगों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
4 सदस्यीय एसआइटी गठित
औराई के दुर्गा पूजा पंडाल में आग की घटना में एडीजी राम कुमार ने 4 सदस्यीय एसआइटी गठित कर दी है। टीम में अपर जिलाधिकारी (वित्त राजस्व), अपर पुलिस अधीक्षक, एक्सईएन हाइडिल, फायर सेफ्टी ऑफिसर शामिल है। यह जांच कर एक सप्ताह में अपने रिपोर्ट देंगे।
कमिश्नर ने देर रात जारी किया सर्कुलर
कमिश्नर ए सतीश गणेश ने भदोही की घटना को देखते हुए देर रात पंडालों में आग से बचाने के लिए एक सर्कुलर जारी किया है। सभी पुलिस अधिकारियों को पूजा पंडालों में आग से बचाव की व्यवस्था चेक कराने के निर्देश दिया है। पंडालों में बालू और पानी की व्यस्वस्था हर हाल में हो यह सुनिश्चित करने को कहा है।
बिना अनुमति के लगाए गए पंडालों की जांच कराई जाएगी
बिना अनुमति के लगाए गए पंडालों की जांच कराई जाएगी। संबंधित थानों की भी जबावदेही तय होगी कि उन्होंने इसकी जांच क्यों नहीं की। हल्का दारोगा, थाना के इंजार्च से इनकी जांच कराकर ऐसी समितियों पर कार्रवाई होगी।