अयोध्या। अयोध्या के एक प्राथमिक स्कूल में मिड डे मील में छात्रों को नमक के साथ चावल परोसने के मामले में अयोध्या डीएम ने स्कूल प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है। खंड विकास अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए डीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को स्कूल की प्रिंसिपल एकता यादव को सस्पेंड कर दिया और ग्राम प्रधान को नोटिस जारी किया है।
मामला बीकापुर ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल डीहवा पांडेय का पुरवा का है। बुधवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें बच्चे मिड डे मील में नमक-चावल खाते नजर आए। इस स्कूल में करीब 50 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। ग्रामीणों ने ये मामला प्रखंड विकास अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव के सामने उठाया। ग्रामीणों ने ये भी कहा कि स्कूल में अक्सर अध्यापक भी अनुपस्थित रहते हैं। शिकायत पर प्रखंड विकास अधिकारी ने स्कूल का दौरा किया और शिकायत को सही पाया। इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जानकारी डीएम नीतीश कुमार को दी।
DM ने बताया, “दोपहर को मिड-डे मील में बच्चों को मानक के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा था। इस मामले में प्रधानाध्यापिका एकता यादव को सस्पेंड कर दिया गया। सहायक अध्यापिका गायत्री देवी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्रधान अनिल सिंह को नोटिस जारी करते हुए DPRO को जांच के आदेश दिए हैं।”
अधिकांश बच्चे भोजन करने से करते है इनकार
ग्रामीणों ने बताया, “गांव के पास स्कूल होने के कारण कई बच्चे भोजन करने घर चले जाते हैं। भोजन करने के बाद वापस स्कूल जाते हैं। नमक चावल मिलने की बात जब बच्चों ने घर वालों को बताई तो उन्होंने स्कूल में भोजन से मना कर दिया।”
मंगलवार को जब दोबारा ऐसा ही भोजन मिला तो गांव के कई पुरुष और महिलाएं स्कूल पहुंचकर आक्रोश जताया। साथ ही शिक्षकों से इसकी शिकायत की, लेकिन टीचर अभिभावकों की बात को अनसुना कर दिया। पूरी घटना का वीडियो ग्रामीणों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।