बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र के लापता युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। युवक की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। महिला ने इस मामले में ससुराल पक्ष के 8 लोगों के खिलाफ दहेज एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाया था।
मोतीपुर के मोजीपुरवा निवासी 23 वर्षीय मतीन की शादी रुपइडीहा के रंजीत बोझा की रहने वाली मुस्कान से हुई थी। मतीन बाहर काम करता था, दो माह पहले वह घर वापस आया था। अगले दिन 8 अगस्त को युवक ससुराल जाने की बात कहकर घर से चला गया। लेकिन इसके बाद वह गायब हो गया। परिजनों को अनहोनी की आशंका सताने लगी तो थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की।
परिजनों ने आरोप लगाया कि पत्नी मुस्कान ने ही मतीन को गायब करवा दिया है जिसके बाद 23 सितम्बर को मुस्कान ने अपने पति के परिवार के खिलाफ दहेज एक्ट में मुकदमा दर्ज करवा दिया। मतीन ने अपनी शिकायत में कहा कि मतीन के परिवार लोग शादी में कम दहेज लाने का आरोप लगाकर उसे शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करते हैं जबकि मतीन हमेशा उसका पक्ष लेता है इसीलिए परिवार के लोग उससे भी चिढ़ते हैं। मुस्कान ने आगे लिखा है कि वो स्त्री धर्म का पालन कर रही है और हम मियां-बीबी में बहुत प्यार-मोहब्बत है।
मुस्कान ने आरोप लगाया कि परिवार के लोगों ने पति मतीन को गायब का दिया है और मुझ पर ही आरोप लगा रहे हैं। मुस्कान ने आगे कहा कि उसका पति मुंबई से कमाई करके लौटा है, आशंका है कि इन लोगों ने उसके रुपए हडपने के लिए उसे मरवा दिया है। मुस्कान ने ढाई पन्नो की यह शिकायत जिलाधिकारी, एसएसपी और मुख्यमंत्री को भी भेजी। मुस्कान की शिकायत पर मतीन के माँ-बाप समेत 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।
अब हुआ यह खुलासा
एसपी केशव चौधरी ने बताया कि जांच में पता चला कि लापता युवक की पत्नी मुस्कान का उसके मायके में एक युवक मेराज से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने मिलकर मतीन को रास्ते से हटाने की साजिश रची। इसके बाद मुस्कान ने अपने पति को मायके बुलाया। फिर प्रेमी ने नुकीली चीज से वारकर उसकी हत्या कर दी और शव को नहर किनारे फेंक दिया। प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो शव बरामद हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।