बहराइच। दिव्यांग धीरज जिलाधिकारी के जनता दर्शन कार्यक्रम में बड़े ही उदास और दुखी मन से पहुँचा लेकिन जब वह कार्यक्रम से लौटा तो उसके चेहरे पर मुस्कान थी। जिलाधिकारी ने उसे नई ट्राईसाइकिल सौंपी जिसे पाकर वह खुशी से फूले नहीं समा रही था।
तहसील सदर बहराइच के ग्राम मझौव्वा निवासी दिव्यांग धीरज कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के जनता दर्शन में उपस्थित होकर बताया कि वह दोनो पैरों से पूर्ण विकलांग है। करीबन 3 साल पहले दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग की ओर से ट्राईसाइकिल मिली थी जो कि अब काफी जर्जर हो गई है। जिस वजह से आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। धीरज ने जिलाधिकारी से नई ट्राईसाइकिल दिलाने का अनुरोध किया।
डीएम के निर्देश पर विभाग की ओर से कुछ मिनटों में नई ट्राईसाइकिल कलेक्ट्रेट पहुँचा दी गई। जहॉ डीएम डॉ. चन्द्र ने एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी व विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के साथ दिव्यांग धीरज को ट्राईसाइकिल भेंट की। पुरानी ट्राईसाइकिल पर बैठकर फरियाद लेकर आने वाला फरियादी नई ट्राईसाइकिल पर बैठ कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीएम, एमएलसी व विधायक को धन्यवाद देते हुए अपने घर की ओर खुशी-खुशी रवाना हो गया।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को भी निर्देश दिया है कि जनसुनवाई में आने वाले सभी गरीब, ज़रूरतमन्द तथा असहाय लोगों की हर संभव मदद की जाय तथा उन्हें उनकी पात्रता के अनुसार लाभान्वित भी किया जाय।