बहराइच। एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) व केंद्रीय सुरक्षा बल की टीम ने गुरुवार सबह छापा मार कर पीएफआई (पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) से जुड़े एक सदस्य को हिरासत में लिया।
जरवलरोड थाना क्षेत्र के जरवल कस्बा कटरा दक्षिण निवासी कमरुद्दीन बब्बू परिवार के भरण पोषण को कारपेंटर (बढई) का काम करता है। आशंका जतायी जा रही है कि इसकी के साथ ही वह वह पीएफआई संगठन से भी जुड़ा हुआ था। चर्चा है कि दो दिन पूर्व जरवल कस्बा में मोहल्ला सराय में पीएफआई की सभा हुई थी। जिसमें हजारों की भीड़ एकत्रित हुई थी। इस सभा को बुलाने में कमरुद्दीन ही मुख्य रोल में था। बुधवार को वह काम करके अपने घर शाम को गया था और अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो रहा था। गुरुवार भोर चार बजे करीब में एनआईए की टीम ने अचानक उसके आवास पर छापा मारा और पूछतांछ के लिए कमरुद्दीन को हिरासत में लेकर अपने साथ वापस दिल्ली लौट गयी।
वहीं आरोपी कमरुद्दीन की पत्नी तबस्सुम ने बताया कि सुबह के चार बजे लोग सो रहे थे। अचानक से दरवाजे पर खटखटाने की आवाज आई। मैंने दरवाजा खोला तो बीस से ज्यादा लोग अंदर घुस आए। शौहर के बारे में पूछते हुए उनको अपनी गिरफ्त में ले लिया और इसके बाद बिना अनुमति वहां मौजूद परिवार के सभी लोगों का मोबाइल भी स्विच ऑफ करा दिया। उन्होंने घर की तलाशी वगैरह ली।
हालांकि, उन्हें कुछ नहीं मिला है। बाद में बिना कोई अनुमति दिखाए ही पति को पूछतांछ के लिए अपने साथ लेकर टीम वापस लौट गयी। मैं कुछ लोगों के साथ जरवल थाने गई लेकिन वह लोग वहां नहीं थे। तबस्सुम का कहना है कि वो किसी संगठन का कार्य नहीं करते हैं।
कमरुद्दीन के भाई बच्छन ने बताया कि उसका भाई घर के सिवा कहीं बाहर नहीं जाता था। कस्बे में ही रहकर वह अपनी दुकान चलाता था। उसने बताया कि यह बात सही है कि पांच साल पहले उसके भाई ने पीएफआई की सदस्यता ली थी लेकिन वह कभी भी सक्रिय तौर पर इस संगठन से जुड़ा नही रहा।
वहीं एसपी केशव कुमार के मुताबिक एनआईए की टीम ने जरवल कस्बे से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। इस बारे में जानकारी प्राप्त हुई है। लेकिन किसी भी व्यक्ति के किसी पारिवारिक सदस्य ने थाने या मेरे पास आकर अधिकृत तौर पर इसकी कोई भी जानकारी नहीं दी है।