बहराइच। महसी विकास खंड में तैनात एक बोरिंग टेक्नीशियन का किसान से रिश्वत लेने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसका संज्ञान लेते हुए लघु सिंचाई खंड गोंडा के अधिशासी अभियंता ने आरोपी बोरिंग टेक्नीशियन को निलंबित कर दिया।
लघु सिंचाई विभाग की ओर से महसी ब्लाक में रामसूरत सिंह की बोरिंग टेक्नीशियन के पद पर तैनाती थी। वायरल वीडियो में आरोपी बोरिंग टेक्नीशियन विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए किसान से रुपए मांग रहा है। वीडियो में किसान टेक्नीशियन को रुपए देता दिखाई दे रहा है। वही टेक्नीशियन बेल्हौरा, विष्णुपुर, नकवा, सिकंदरपुर गांव का जिक्र करते हुए यह भी कहता दिखाई है कि पैसा दो या खुद काम करो।
राम सूरत सिंह द्वारा विभाग की संचालित योजना में कृषकों से सरकारी योजना का लाभ देने के लिए धनराशि (घूस लेने) सम्बन्धित सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा कड़ा संज्ञान लिया गया है।
वायरल वीडियो के मद्देनज़र अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई खण्ड गोण्डा विजय कुमार द्वारा तत्काल प्रभाव से बोरिंग टेक्नीशियन को संस्पेंड कर दिया गया है। प्रकरण की जांच के लिए बलरामपुर के सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई अनिरूद्ध कुमार यादव को जांच अधिकारी नामित किया गया है