बहराइच। कटान से प्रभावित कैसरगंज तहसील के ग्राम ग्यारह सौ रेती में पीड़ितों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को धरना दिया। ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ व कटान से बचाया जाए। मांगों की अनदेखी पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है।
तहसील क्षेत्र में घाघरा नदी की कटान जारी है। कटान से ग्यारह सौ रेती, बलराज पुरवा, भिरगू पुरवा, तीन सौ रेती, मल्हन पुरवा, रोहित पुरवा, चंदेल पुरवा आदि गांव घाघरा नदी में कटान से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारी उनकी समस्या को अनसुना कर रहे हैं। कटान की रफ्तार को देखते हुए तो ऐसा लगता है कि जल्द ही गाँव की काफी भूमि नदी में समाहित हो जाएगा।
अनशन पर बैठे राम दुलारे,अशोक कुमार,यमुना शरण निषाद अंगद कुमार निषाद, चंद्रमा, माधव, सुरेश कुमार, अमेरिका प्रसाद, राजेश कुमार, कृष्णकांत, दीनानाथ, पप्पू, पुनवासी आदि ग्रामीणों ने बताया जब तक कटान के मुहाने पर बसे गांवों को बचाने के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाएगा तब तक धरना जारी रहेगा।
इस सम्बन्ध में एसडीएम महेश कुमार कैथल ने बताया कि ग्रामीणों से बातचीत की गई है। उनकी जो भी समस्या है उसको उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। शीघ्र ही इस समस्या का कोई ठोस हल निकाल लिया जायेगा।