गायघाट(बहराइच)। मोतीपुर तहसील क्षेत्र के कई गांवों में सिंचाई विभाग की जमीन पर बने अवैध निर्माण को बुधवार बलडोजर से ढहा दिया गया। संबंधित लोग नोटिस देने के बावजूद कब्जे नहीं हटा रहे थे। पुलिस बल की मौजूदगी में विभागीय अधिकारियों ने अवैध कब्जे को हटा दिया।
तहसील क्षेत्र के रायबोझा, गोसाईंगांव, करमपुरवा, विश्वनाथ गांव, अहलाद गांव, आलापुरवा, लक्षमनपुर मटेही में सिंचाई विभाग की खाली जमीन है। इस जमीन पर क्षेत्र के लोगों ने टिनशेड, पान की गुमटी, मेडिकल स्टोर, छप्पर व पक्का निर्माण कर अवैध कब्जा कर लिया गया था। यह कब्जा सभी की ओर से 2017 में किया गया था। इन लोगों को कई बार नोटिस दिया गया, लेकिन कब्जे नहीं हटाए गए। बुधवार को बुलडोजर के साथ पहुंचे सिंचाई विभाग के कर्मचारी पहुँच गए। नोटिस का अनदेखा करने पर विभागीय जमीन पर बने निर्माण को पुलिस की सुरक्षा में बुलडोजर से ढहा दिया गया है।
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों में साबिर खां, सादिक, मोबिन, रामकरण, जुबेर अहमद, प्रधान, बरसाती आदि शामिल हैं। इस दौरान लोगों ने विरोध करते हुए कहा कि जीविकोपार्जन के लिए वे लोग दुकान व गुमटी रखे हुए थे। अब वे लोग बेरोजगार हो गए हैं।
वहीं अधिशासी अभियंता, सरयू नहर खंड, नानपारा विनय कुमार ने बताया कि कई बार कब्जे हटाने की नोटिस देने बाद भी ये लोग जमीन खाली नहीं कर रहे थे। इसी वजह से बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान पुलिस फोर्स व प्रशासन की टीम मौजूद रही।