मिहींपुरवा। मिहींपुरवा विकास खंड में तैनात एपीओ का रुपये लेते वीडियो वायरल हुआ है। दावा किया जा रहा है कि यह पैसा रिश्वत का है। इसकी शिकायत ब्लॉक के प्रधानों ने विधायक और खंड विकास अधिकारी से की है। बीडीओ ने एपीओ से जवाब मांगा है।
मिहींपुरवा विकास खण्ड में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अनिल तिवारी तैनात हैं। गुरुवार को उनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ, वीडियो में अनिल तिवारी अपने ऑफिस में बैठे हुए हैं। इस दौरान एक शख्स उन्हें रुपए थमाता है और एपीओ उन रुपयों को टेबिल के नीचे ले जाते हुए जेंब में रख लेते हैं।
इस वीडियो के संबंध में पूछे जाने पर खण्ड विकास अधिकारी रामेन्द्र सिंह कुशवाह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। एपीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिसके बाद जांच व कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।
उधर वीडियो वायरल होने के बाद एक रोजगार सेवक मुजफ्फर का वीडियो सामने आया है, मुजफ्फर कहना है कि उसने तबियत खराब होने पर एपीओ से रुपए उधार लिए थे, वीडियो में उसी रुपयों को वापस दिया जा रहा है। मुजफ्फर का कहना है कि बदनाम करने के उद्देश्य किसी के द्वारा वीडियो बनाकर वायरल किया गया है।