बहराइच। नेपाल से चरस लेकर भारतीय सीमा में दाखिल हुए चार अंतरराष्ट्रीय तस्करों को पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने दबोच लिया। स्कार्पियो पिकअप व अपाची बाइक सवार तस्करों से चरस की बड़ी खेप बरामद की है। जिसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 2.10 करोड़ आंकी गई है।
एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि एसएचओ श्रीधर पाठक को शुक्रवार को भनक लगी कि सरहद पार नेपाल से मादक पदार्थ की बड़ी खेप आने वाली है। यह जानकारी उन्होंने अफसरों को दी। इसके बाद रुपईडीहा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम भारत-नेपाल सीमा पर गश्त कर रही थी।
इस दौरान रोडवेज बस अड्डे के पास स्कॉर्पियो आती दिखी। टीम को देखकर चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। इस पर घेराबंदी करते हुए वाहन को रोक लिया गया। गाड़ी में तीन लोग सवार थे। तीनों से पूछताछ की गई तो पता चला कि एक युवक कुछ दूरी पर बाइक के साथ खड़ा है। टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे भी दबोच लिया। तलाशी के दौरान चारों के पास से सात किलो चरस, स्कॉपियो, छह मोबाइल, 10,300 नेपाली रुपये, एक बाइक व सोने की चेन बरामद हुई।
तस्करों की पहचान नेपाल के सूरखेत जिले के टिमेरे थाना क्षेत्र के धारापानी निवासी रेशम खड़गा, बांके के वाडा प्रहरी थाना क्षेत्र के बाकीगांव निवासी रिजवान, वसीम खां व जाजर कोट के कोट थाना क्षेत्र के कूसे गाँव, वार्ड नंबर छह निवासी दल बहादुर शाही के रूप में हुई। पकड़े गए चारों आरोपी अंतरराष्ट्रीय तस्कर हैं।
एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत 2.10 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह तस्कर गैंग का रैकेट भारत व चीन के सरहदी इलाकों से मादक पदार्थों की तस्करी करता है। गिरफ्तार आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।