लखीमपुर। यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में संयुक्त किसान मोर्चा के तीन दिवसीय धरने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर विवादित बयान दिया। इस बयान पर अब राकेश टिकैत ने पलटवार करते हुए चुटकी ली है।
राकेश टिकैत ने अजय मिश्र की बयानबाजी पर पलटवार करते हुए कहा कि आदमी को गुस्सा तो आएगा ही, उसका लड़का पिछले एक साल से जेल में बंद है। उनके घर में भी लड़ाई हो रही है। राकेश टिकैत ने कहा कि टेनी के इन्हीं बयानों के कारण उसका बेटा जेल में बंद है। टेनी 120 बी का मुल्जिम है। टिकैत ने कहा कि हमने तो पहले ही दिन कहा था कि जो गलत आदमी हो उस से 21 फीट की दूरी पर चलना चाहिए। हम तो गलत आदमी के नजदीक भी नहीं जाते।
इससे पहले अजय कुमार मिश्रा अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, आप लोगों ने मेरा नाम वहां तक पहुंचा दिया कि मैं दुनिया से लड़ रहा हूं। चाहें छद्म मीडिया हो, छद्म किसान हों, ऐसे गैर राष्ट्रवादी राजनीतिक दल, विदेशों में हमारे दुश्मन, आतंकी हों, कनाडा और पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी हैं, मैं नहीं समझता था कि आपने मेरा नाम वहां तक पहुंचा दिया है।
अजय मिश्रा ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, आपकी ताकत के दम पर कितने भी राकेश टिकैत जैसा कोई भी आया, कोई कुछ नहीं कर पाया। मैं अच्छे से जानता हूं कि राकेश टिकैत दो कौड़ी का आदमी है। दो बार चुनाव लड़ा, दोनों बार जमानत जब्त हो गई।इसलिए मैं ऐसे लोगों का जवाब नहीं देता हूं। मैंने अपने जीवन में कोई गलत काम नहीं किया।मैं सही के लिए लड़ रहा हूं। मैंने 100 रुपए में 1 पैसे का गलत काम नहीं किया।