लखनऊ। उत्तर प्रदेश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी को लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने राज्य में जन्माष्टमी पर होने वाली छुट्टी को लेकर शासनादेश जारी कर दिया है। इस अवसर पर 18 अगस्त को होने वाली छुट्टी को कैंसिल करके अब 19 अगस्त कर दिया गया है।
आदेश में बताया गया है कि हिंदू पंचाग के अनुसार जन्माष्टमी का त्योहार 18 की जगह 19 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसी स्थिति में उत्तर प्रदेश में जन्माष्टमी की सरकारी छुट्ठी 19 को होगी। प्रमुख सचिव जितेन्द्र कुमार की तरफ से आदेश जारी किया गया है।
वहीं श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के मथुरा पहुंचने की आशंका के चलते प्रशासन ने रूट डायवर्जन किया है। इस दौरान कुछ जगहों से वाहनों की नो एंट्री होगी वहीं कुछ जगहों से रूट डायवर्ट होंगे। श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस ने यातायात डायवर्जन किया है। मथुरा और वृंदावन शहर में चौपहिया वाहनों का प्रवेश नहीं होगा।
इसके अलावा वाहनों की पार्किंग व्यवस्था भी पुलिस ने की है। कुछ स्थान ऐसे हैं जहां नो एंट्री की गई है। इन स्थानों पर कैसे भी वाहन चाहे दोपहिया हों या रिक्शा, वे भी नहीं जा सकेंगे। कारण यह है कि यहां पैदल चलने वालों की इतनी भीड़ होगी कि वहां वाहन जाने से अव्यवस्था फैल सकती है।