बहराइच। बहराइच में नगर कोतवाली के रोडवेज चौकी इंचार्ज विनोद कुमार सिंह पर अपनी पहचान छिपाकर मोबाइल फोन गलौज करना भारी पड़ गया। एसएसपी ने चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। जांच एएसपी सिटी को सौंप दी गई है।
विकास खंड चित्तौरा के ग्राम पंचायत शाहनेवाजपुर के पूर्व प्रधान अनिल कुमार निषाद वर्तमान ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि हैं। आरोप है कि 14 अगस्त की देर शाम साढ़े आठ बजे वह क्षेत्रीय युवक नीरज से बात कर रहे थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक नंबर से काल आई। कॉल पर शख्स ने खुद को दरगाह थाने में दरोगा बताते अपशब्दों का प्रयोग किया।
कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि मैं दरगाह थाने से चौबे दारोगा बोल रहा हूं। अभी तेरे घर दबिश देकर दो मिनट में तुमको, तुम्हारी औकात याद दिलाता हूं। दीवानजी गाड़ी निकालिए। इस आवाज के साथ मां-बहन की गालियों की बौछार कर दी गई। चौकी प्रभारी ने खुद को दरगाह थाने में तैनात दरोगा चौबे बताकर प्रधान ही नहीं निषाद समाज को भी बुरा भला कह डाला।
इस प्रकरण में अपनी पहचान छिपाना चाैंकाने वाला है। बाद में पता चला कि गाली देने वाला शख्स नगर कोतवाली के रोडवेज चौकी इंचार्ज विनोद कुमार सिंह थे, जो अपनी पहचान छिपाकर चौबे दाराेगा बनकर पूर्व प्रधान को मां-बहन की गालियों से नवाज रहे थे।
यह आडियो रविवार रात वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। वहीं अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संघ में आक्रोश फैल गया। संगठन के जिलाध्यक्ष भगवान दीन मिश्र, अधिवक्ता संजीव श्रीवास्तव, राम छबीले आदि संगठन के पदाधिकारियों ने एसएसपी से मुलाकात की। एसएसपी ने बताया आडियो संज्ञान में आते ही चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच एएसपी सिटी को सौंप दी है।