मिहींपुरवा। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने आदमी पार्टी कार्यालय मिहींपुरवा पर विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने ध्वजारोहण किया। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर के बधाई दी एवं बहुत ही हर्षोल्लास के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। इस अवसर पर आप पार्टी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रदीप सिंह ने शायराना अंदाज में कहा कि आजादी की कभी शाम ना होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे, बची है लहू की एक बूंद भी रगों में, तब तक भारत माता का आंचल नीलाम ना होने देंगे। आम आदमी पार्टी की सरकार आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर हर हाथ तिरंगा का अभियान चला रही है जिसमें पार्टी के सभी कार्यकर्ता घर घर जाकर के लोगों को तिरंगा का वितरण भी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 1947 को हमारा भारत देश ब्रिटिश शासन से पूरी तरह आजाद हुआ था। आजादी के लिए वीर जवानों के बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। आजादी के बाद हमें अपना संविधान मिला और हम अपने मौलिक अधिकारों का आनंद लेने में सक्षम है। हम सभी को भारतीय होने पर गर्व होना चाहिए और हमें अपने भाग्य की प्रशंसा करनी चाहिए कि हम स्वतंत्र भारत की भूमि में पैदा हुए हैं।
उन्होंने कहा कि हम सभी को इस तिरंगे का सम्मान करना चाहिए और मैं यह प्रतिज्ञा लेता हूं एवं आप सब से भी यह अपील करता हूं कि 15 अगस्त के बाद मेरे देश का तिरंगा अगर हवा से या किसी कारण से सड़क पर यह जमीन पर गिरा दिखता है तो उसको पूरे सम्मान के साथ उठाकर सुरक्षित रखूँगा और जमीन पर गिरे तिरंगे की फोटो नहीं लूंगा। अपने राष्ट्र के ध्वज को पूर्ण सम्मान दूंगा सभी नागरिकों हमारे राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करें जय हिंद जय भारत।
इस अवसर पर डॉ रमेश, सतीश कुशवाहा, अकील अहमद, जमाली, राकेश कश्यप, सुशील मौर्य, अमृत, पूर्व प्रधान रामजनम, रामदेव, खैरुल बशर, पवन, मौजी लाल, विनोद समेत तमाम पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।