मिहींपुरवा। अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले तिरंगा यात्रा के क्रम मिहींपुरवा कस्बे के जामा मस्जिद के पेश इमाम रज्जब अली के सरपरस्ती में जुम्मा नमाज बाद तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
कस्बे में शुक्रवार जुम्मा नमाज बाद सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज एवं मदरसा गौसिया के बच्चों एवं स्टाफ सहित कस्बे में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। मस्जिद में लोगों को तिरंगा झंडा वितरण किया गया तथा क्रमबद्ध तरीके से कस्बे में पूर्वी पेट्रोल पंप से पश्चिमी पेट्रोल पंप तक कस्बे में हिंदुस्तान जिंदाबाद, मादरे वतन जिंदाबाद, देश के शहीद अमर रहे, झंडा ऊंचा रहे हमारा विजई विश्व तिरंगा प्यारा, शान न इसकी जाने पाए ,चाहे जान भले ही जाए के नारों से पूरा कस्बा गूंजता रहा।
भ्रमण के बाद छोटी बाजार में जामा मस्जिद के पास यात्रा का समापन किया गया। इस दौरान मदरसा गौसिया के अध्यापक इरफान खान द्वारा तिरंगा यात्रा के समापन की घोषणा करते हुए कहा कि जिनके जिनके हाथों में झंडा है वह सभी अदब के साथ इसको ले जाकर अपने घरों की छतों पर लगा दे। 15 अगस्त के दिन सभी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाएं।
इस दौरान कस्बे के मुस्लिम समाज के हाजी असलम राइन, मुन्ना राइन, हाजी साबिर, हाजी गुड्डू, अख्तर अली, रिजवान अली, अब्दुल वदुद उर्फ पप्पू राइन, फैयाज अंसारी, अकबर अली,गुलाम रब्बानी, नूर अली व मदरसा गौसिया प्राचार्य इसरार इदरीसी, इरफान खान सहित कस्बे के सम्मानित नागरिक एवं बच्चे मौजूद रहे। तिरंगा यात्रा में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना प्रभारी मोतीपुर मुकेश कुमार सिंह, मिहींपुरवा चौकी इंचार्ज संतोष सिंह दल बल के साथ मौजूद रहे।