कानपुर। यूपी के कानपुर में बेसिक शिक्षा विभाग के एक लिपिक की ओर से बीईओ काे लिखा पत्र इंटरनेट मीडिया वायरल हो गया था। लिपिक ने जिस अंदाज से विभाग से तीन दिन छुट्टी मांगी है वह चर्चा का विषय बना गया। अफसरों ने छुट्टी की मंजूरी के बाद वह ससुराल गए और शादी के 37 साल बाद रूठकर गई बीवी को मनाकर ले आए हैं।
बुधवार को शमशाद अहमद बड़ी जद्दोजहद के बाद पत्नी को मायके से अपने घर ले आए। अब उनकी पांचों बेटियां और दोनों बेटे अम्मी की वापसी से खुश हैं। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रेमनगर में लिपिक शमशाद ने पत्नी के रूठ कर मायके जाने पर जब छुट्टी के लिए आवेदन किया तो पत्र वायरल हो गया। उन्होंने प्रार्थना पत्र में लिखा था, पत्नी से प्यार मोहब्बत की बात को लेकर कुछ तकरार हो गई। पत्नी बड़ी बेटी और उसके दो बच्चों को लेकर नाराज होकर होकर अपने मायके चली गई हैं। इससे प्रार्थी (शमशाद) मानसिक रूप से आहत है। उसे मायके से मनाकर लाने के लिए गांव जाना पड़ रहा है। शमशाद के प्रार्थना पत्र पर विभाग ने उनका अवकाश स्वीकृत कर लिया था। शमशाद बस्ती के गोपिया गांव स्थित ससुराल पहुंच गए।
वह तीन दिन वहां ठहरने के बाद पत्नी को मनाकर वापस ले आए। पत्नी शाहजहां अब अपने घर लौट कर खुश हैं। उन्होंने कहा कि थोड़ी कहासुनी हुई थी इसलिए अपने गांव चली गई थीं। शमशाद ने बताया कि उनकी पांच बेटियां हैं, जिसमें से वह तीन की शादी कर चुके हैं। दो बेटों में एक बेटे की भी शादी कर दी है। अब कार्यालय ज्वाइन कर लिया है। अक्सर घरों में जैसी कहासुनी होती रहती है, वैसे ही हो गई थी। टेंशन था इसलिए चिट्टी में पूरी बात लिख दी। उधर, विभाग में इस वायरल प्रार्थना पत्र को लेकर उनकी अलग पहचान बन गई है।
यह लिखा था पत्र
महोदय, आपके संज्ञान में लाना है कि पत्नी से प्यार-मोहब्बत की बात को लेकर कुछ तकरार हो गई। इस पर पत्नी, बड़ी बेटी और उसके दो बच्चों को लेकर रुष्ट होकर मायके चली गई है, जिसके कारण प्रार्थी मानसिक रूप से काफी आहत है। उसे मायके से मनाकर लाने के लिए गांव जाना पड़ रहा है। अत: आपसे निवेदन है कि प्रार्थी को दिनांक 4.8.2022 से 6.8.2022 तक आकस्मिक अवकाश स्वीकार करने के साथ ही स्टेशन छोड़ने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें। बेसिक शिक्षा विभाग के कानपुर नगर में प्रेम नगर खंड शिक्षा कार्यालय में तैनात लिपिक शमशाद अहमद ने पत्र अवकाश स्वीकृत करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को लिखा था।