बहराइच। कृषक कल्याण अभियान के अंतर्गत विकास खण्ड बलहा के ग्राम लगदिहा में समसामयिक प्रशिक्षण एवं कृषक गोष्ठी आयोजित की गई।
इस कार्यक्रम में किसानों को परम्परागत खेती के साथ मधुमक्खी पालन, नाडेप कम्पोस्ट, वर्मी कम्पोस्ट तथा अन्य उपायों के माध्यम से अपनी आय बढ़ाने साथ ही कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं अनुदान का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित किसानों को फलदार पौधे भी निःशुल्क उपलब्ध कराये गये। इस दौरान जिला महामंत्री डॉ आनन्द कुमार गोंड, जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह , मण्डल अध्यक्ष विक्रम सिंह, रोहित शुक्ला, दामोदर, गोमती, कृषि वैज्ञानिक एमबी सिंह, उद्यान सलाहकार आरके वर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।