लखनऊ। रक्षाबंधन के पर्व पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की महिलाओं को तोहफा दिया है। रक्षाबंधन के मौके पर यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में महिलाएं 48 घंटे तक निशुल्क आवागमन कर सकेंगी।
अधिसूचना के अनुसार, यह सेवा 10 अगस्त को रात 12 बजे से 12 अगस्त को रात 12 बजे तक तक लागू रहेगी। प्रदेश सरकार इससे पहले भी रक्षाबंधन पर महिलाओं को निशुल्क बस सेवा देती रही है। प्रदेश सरकार इससे पहले भी रक्षाबंधन पर महिलाओं को निशुल्क बस सेवा देती रही है।
11 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन का त्योहार
इस बार 11 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन बड़ी संख्या में बहनें अपने भाई के घर जाती है और उनकी कलाई पर राखी बांधकर लंबी आयु की कामना करती हैं वहीं दूसरी तरफ भाई भी हमेशा बहन की रक्षा करने का वचन देता है।