बहराइच। बैंकों के सहयोग से स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सहायता दिलाकर आगे बढ़ाया जा सकता है। इस कार्य के लिए जिला व ब्लॉक मिशन प्रबन्धक, बैंक सखी एवं शाखा प्रबंधक में बेहतर ताल-मेल और आपसी सामंजस्य स्थापित करना आवश्य है। समूहों को रोजगार के नये-नये आयाम तलाशने की दिशा में अग्रसर रहने की जरूरत है। यह बातें सीडीओ कविता मीना ने मंगलवार को विकास भवन के सभागार में आयोजित सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन विषय पर कार्यशाला के दौरान कहीं।
सीडीओ ने कहा कि कार्यशाला के माध्यम से राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सम्बन्ध में बैंकर्स को विस्तृत जानकारी दी जायेगी, ताकि स्वयं सहायता समूहों के बचत खाता एवं बैंक क्रेडिट लिंकेज में बैंक प्रबन्धकों का सहयोग मिले। स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को अधिक से अधिक गतिविधियों में जोड़ा जा सके एवं गामीण परिवेश की महिलाओं को वित्तीय सेवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जरिये महिला सशक्तिकरण की दिशा में अच्छा प्रयास किया जा रहा है।
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज संस्थान हैदराबाद के नेशनल रिसोर्स पर्सन एस सुन्दर ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने स्वयं सहायता समूहों को बैंक लिंकेज के लिये नयी गाइडलान जारी की है। उन्होंने जिले के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में स्वयं सहायता समूह व संगठन की भूमिका पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज संस्थान हैदराबाद के नेशनल रिसोर्स पर्सन राजन बाबू ने स्वयं सहायता समूहों को प्राप्त होने वाले रिवाल्विंग फण्ड एवं सामुदायिक निवेश निधि, सीसीएल, सीबीआरएम, बैंक सखी के सम्बन्ध में बताया।
इस दौरान डीसी एनआरएलएम केडी गोस्वामी ने कि समूहों को बैंक के माध्यम से उपलब्ध ऋण से महिलाएं आजीविका के नये आयामों से जुड़ रहीं हैं एवं उनके जीवन स्तर में बदलाव आ रहें हैं। माध्यम बैंक शाखाओं के शाखा प्रबन्धक, जिला मिशन प्रबन्धक अनुराग पटेल, के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जनपद बहराइच में 14000 से अधिक समूहों का गठन किया जा चुका है एवं 4000 से अधिक समूहों को बैंकों के माध्यम से ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गयी है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में समस्त पात्र समूहों को बैंकों से ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबन्धक अमित गौरव, डीडीएम नाबार्ड, एम.पी. बरनवाल, क्षेत्रीय प्रबंधक आर्यावर्त बैंक दीपक गुप्ता सहित समस्त विकास खण्डों के ब्लॉक मिशन प्रबन्धक उपस्थित रहे।