बहराइच। जनपद की बेटी ने राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त कर जिले व प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में नन्हीं छात्रा वेनिका रावत ने यह उपलब्धि हासिल की है।
हैप्पी हार्टस पब्लिक स्कूल में कक्षा दो की नन्हीं छात्रा वेनिका रावत कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के फाइनल में मणिपुर की खिलाड़ी को पराजित कर रजत पदक प्राप्त किया है। रविवार को विद्यालय प्रबंधन ने नन्हीं खिलाड़ी की इस उपलब्धि पर उसको पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक कृष्णा मिश्रा ने बताया कि नन्हीं छात्रा स्कूल की होनहार बच्चियों में एक है। उन्होंने बताया कि बीते 14 मार्च को छात्रा वेनिका ने जिला स्तर पर हुई किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीता था।
इसके बाद 18 मई को लखनऊ के इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भी उसने गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया था। प्रबंधक मिश्रा ने बताया कि वेनिका 18 मई को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित हुई थी।
प्रबंधक ने बताया कि बीते 21 जुलाई को कलकत्ता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित फाइनल प्रतियोगिता में वेनिका ने मणिपुर की खिलाड़ी को कड़ी टक्कर देते हुए 18-19 के अंतर से द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता है।