बहराइच। जनसमस्याओं के प्रति अतिसंवेदनशील जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने एक बार फिर मूक बधिर भाई-बहनों की तत्काल मदद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल न्याय दिलाने तथा उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शासकीय योजनाओं से आच्छादित करने सम्बन्धी निर्देशों को अमलीजामा पहनाया।
विगत शनिवार को तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्राम पंडितपुरवा, जोत चॉदपारा निवासी सन्त कुमार पाठक ने इस आशय का आवेदन-पत्र प्रस्तुत किया कि उसके 02 बच्चे जन्मजात मूक बधिर हैं। बालक अमित पाठक आयु लगभग 19 वर्ष व पुत्री आंचल देवी आयु लगभग 13 वर्ष का दिव्यांगता प्रमाण-पत्र न बन पाने के कारण उनके बच्चों को किसी प्रकार की सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि उसके द्वारा अनेकों बार के.जी.एम.सी. में भी प्रयास किया गया। इस स्थिति का डीएम डॉ. चन्द्र ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी व दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को दिव्यांगता प्रमाण-पत्र तथा श्रवण यन्त्र दिलाये जाने के निर्देश दिये गये थे।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देश पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह द्वारा मूक बधिर बच्चों अमित पाठक व आंचल देवी का 22 जुलाई 2022 को अस्थायी दिव्यांगता प्रमाण-पत्र जारी कर दिये जाने के पश्चात पिता के साथ कलेक्ट्रेट चैम्बर में आये दोनों मूक बधिर बच्चों अमित पाठक व आंचल देवी को जिलाधिकारी द्वारा श्रवण यन्त्र प्रदान किया गया। साथ ही पात्रता के अनुसार बच्चों को अन्य शासकीय योजनाओं से लाभान्वित कराया जायेगा। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि श्रवण यन्त्र प्राप्त होने से बच्चों को आसानी होगी और वह अपनी शिक्षा-दिक्षा को आगे बढ़ा सकेंगे। मूक बधिर बच्चों को आसानी के साथ स्थायी दिव्यांगता प्रमाण-पत्र प्राप्त हो इसके लिए डीएम डॉ. चन्द्र द्वारा केजीएमसी लखनऊ के निदेशक को अर्द्ध शासकीय पत्र भी भेजा जा रहा है। कार्यालय कक्ष में आये हुए मूकबधिर बच्चों को डीएम ने फल का भी वितरण किया।
साथ उन्होंने जिले के अधिकारियों को भी निर्देश दिया है कि जनसुनवाई में आने वाले सभी गरीब, ज़रूरतमन्द तथा असहाय लोगों की हर संभव मदद की जाय तथा उन्हें उनकी पात्रता के अनुसार लाभान्वित भी किया जाय। मूक बधिर बच्चों को श्रवण यंत्र मिलने पर पिता सन्त कुमार पाठक द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं जिलाधिकारी डॉ चन्द्र के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।