बहराइच। 40 माह के इंतजार के बाद रेलवे बोर्ड ने दो अगस्त से गोंडा-वाराणसी रेलवे स्टेशन के बीच इंटरसिटी ट्रेन के संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। हालाँकि पूर्वोत्तर रेलवे के इस फैसले से बहराइच के नियमित रेल यात्रियों को करारा झटका लगा है। इस बार भी गोंडा से ही इंटरसिटी ट्रेन वाराणसी तक संचालित होगी।
कोरोना संक्रमण की वजह से 20 मार्च 2020 को वाराणसी से गोंडा के बीच चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन को बंद कर दिया गया था। इस ट्रेन को बहराइच से संचालित कराने के लिए क्षेत्रीय लोगों ने बहराइच सांसद से अपील की थी। सांसद ने केंद्रीय रेलमंत्री से मिलकर यात्रियों की सुविधा व तराई की बेहतरी का हवाला देकर इंटरसिटी को बहराइच तक संचालित कराने की मांग की थी। रेलमंत्री ने आश्वासन भी दिया था।
अब जब पूर्वोत्तर रेलवे ने इंटरसिटी ट्रेन की समय सारिणी जारी किया है, तो उसमें पूर्व की भांति ट्रेन संचालन का फैसला किया है। समय सारणी के मुताबिक एक अगस्त को दोपहर बनारस से इंटरसिटी गोंडा आएगी, जो अगले दिन दो अगस्त को गोंडा से वापस लौटेगी।
इस ट्रेन के बहराइच से संचालित न होने से बहराइच, श्रावस्ती व नेपाल के लोगों को भी झटका लगा है। पिछले माह बहराइच- गोंडा रेल प्रखंड पर रेल का संचालन बंद करके बहराइच से गोंडा रेलवे लाइन को इंटरकनेक्ट किया गया था, ताकि लंबी दूरी की ट्रेनों को सीधे बहराइच से जोड़ा जा सके। अभी तक अन्य ट्रेनों को नहीं जोड़ा गया है। अब गोंडा- वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी बहराइच से संचालित न किया जाना उपेक्षापूर्ण है।
वाराणसी इंटरसिटी की समयसारिणी
गोंडा से वाराणसी के बीच इंटरसिटी ट्रेन (14213,14214) के संचालन की समय सारिणी निर्धारित कर दी गई है। यह ट्रेन गोंडा से सुबह 6:50 बजे चलकर मनकापुर सुबह 7:20 बजे पहुंचेगी। यहां से अयोध्या सुबह 8:45 बजे, फिर यहां से रवाना होकर दोपहर में 1:40 पर वाराणसी स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में वाराणसी से दोपहर 2:00 बजे ट्रेन चलेगी। शाम 5:50 बजे अयोध्या पहुंचेगी। पुन: यह ट्रेन चलकर शाम को 7:05 बजे मनकापुर स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन गोंडा रेलवे स्टेशन पर रात 8:10 पर पहुंचेगी।