बहराइच। त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त पड़े पदों पर उपचुनाव के लिए बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किए गए। पंचायत के रिक्त 52 पदों के लिए चार अगस्त को मतदान होगा, जबकि पांच को ब्लाक मुख्यालयों पर मतगणना की जाएगी।
पंचायत उपचुनाव के तहत बुधवार की सुबह 10 बजे से नामांकन पत्र दाखिल होने का सिलसिला शुरू हुआ जो शाम चार बजे तक चला। इस दौरान हुजूरपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत बसंतपुर के प्रधान पद पर छह लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। कैसरगंज की नकौड़ा ग्राम पंचायत के प्रधान पद पर पांच तो मिहींपुरवा की लालबोझा ग्राम पंचायत के प्रधान पद पर तीन लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
चित्तौरा ब्लॉक के वार्ड संख्या 101 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर एक, रिसिया के वार्ड नंबर 29 पर तीन व वार्ड नंबर 34 पर एक नामांकन पत्र दाखिल हुआ। रिक्त ग्राम पंचायत सदस्य के 46 पदों में 38 पदों पर सिर्फ एक-एक नामांकन पत्र दाखिल हुआ।
वहीं, शिवपुर की खैरा कला ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए चार नामांकन पत्र दाखिल हुए। सात पंचायत सदस्य पदों पर किसी भी उम्मीदवार ने रुचि नहीं दिखाई और चित्तौरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत इटकौरी, किशुनपुरमाफी, चरदहा चंदन व तेजवापुर की ग्राम पंचायत तारापुर खुर्द, गोपचंदपुर व मिहींपुरवा की अहलाद और लालबोझा के पंचायत सदस्य पद पर एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ।
वहीं मिहींपुरवा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत लालबोझा की ग्राम प्रधान केशरानी की मृत्यु हो जाने के कारण कारण बुधवार को उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल हुआ। बीडीओ कार्यालय को नामांकन कक्ष बनाया गया और जेईएमआई पंकज कुमार कश्यप को सहायक निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। लेकिन नामांकन कक्ष के सामने संबन्धित जानकारी का बोर्ड या बैनर नही लगाया गया । जिससे निर्वाचन कराने आने वाले लोग निर्वाचन कक्ष ढूढने में इधर उधर भटकते दिखे। यहां तक कि लोगों द्वारा विकास खण्ड कार्यालय के सामने खडे़ एआरओ पंकज कुमार कश्यप से निर्वाचन कक्ष की जानकारी चाही गयी तो उन्होने कहा मना कर दिया। एआरओ के इस व्यवहार से निर्वाचन कराने आए लोगों मे भारी आक्रोश दिखा।