बहराइच। बाइक से अपने घर वापस आ रहे शिक्षक चाइनीज मांझे के चपेट में आ गए। गंभीर रूप से घायल शिक्षक को राहगीरों ने पास के चिकित्सालय में भर्ती कराया। प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मंझे की बिक्री जारी है। तीन दिन में मंझे से घायल होने की यह दूसरी घटना है।
रिसिया थाना क्षेत्र के बंगलाचक गांव निवासी सुरेंद्र पाल सिंह शिवपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बढ़इया में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। रविवार की शाम वह अपने बहराइच स्थित प्लाट से वापस नानपारा -लखनऊ बाईपास से जा रहे थे। तभी अचानक चाइनीज मंझा उनके गर्दन पर आ गया। उन्होंने किसी तरह हाथ लगाकर ऊपर किया लेकिन मंझे ने चेहरे को कई जगह काट दिया। घायल अवस्था में ही वह मोटरसाइकिल से गिर पड़े। मार्ग पर गुजर रहे राहगीरों ने इन्हें तड़पता देख तुरन्त पास के चिकित्सालय में भर्ती कराया।
जहां उनके चेहरे पर चार टांके लगाकर उनका इलाज किया गया। गनीमत रही की सिर पर लगे हेलमेट ने मांझे की धार से काफ़ी हद तक उन्हें बचा लिया नहीं तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी। पीड़ित शिक्षक ने इस मामले संबंध में प्रशासन को पत्र भेजकर चाइनीज मंझे पर सख्ती बरतने की मांग की है। उन्होंने बताया कि अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल गई है।