बहराइच। लखनऊ बहराइच हाईवे पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज कुडवा के पास बिजली विभाग की लापरवाही ने नई मुसीबत खड़ी कर दी है। यहाँ जमीन में बिछी हुई हाईटेंशन केबल कट जाने से दर्जन भर गांवों में बिजली का संकट खड़ा हो गया है। बिजली गुल हो जाने से हजारों की आबादी उमस भरी भीषण गर्मी में सड़ रही है। कई शिकायतें दी गईं लेकिन बिजली विभाग के कानों पर जूँ नही रेंगी है।
बताते चलें कि जरवल उपकेंद्र के अंतर्गत जरवल देहात फीडर पर रेलवे लाइन क्रॉस करने के लिए निर्माणाधीन ओवरब्रिज कुडवा के पास बिजली विभाग की 11000 बोल्ट की हाईटेंशन केबल जमीन के अन्दर बिछी हुई थी। रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर पेड़ लगवाने के लिए रविवार को वन विभाग मशीन से गड्ढा खोदवा रहा था, तभी अचानक जमीन के नीचे पड़ी 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन केबल कट गई। केबल कटने से करमुल्लापुर, मुडियाडीह, झुकिया,घूरनपुर, रेवढा, अवरी ,अटवा, चहलुवा, तपेसिपाह सहित एक दर्जन गांवों की बिजली गुल हो गई।
अब इन गांव वालों का उमस भरी भीषण गर्मी में बुरा हाल है। यही नही इसके बारे जब लोगों ने शिकायत की तो उन्हें फीडर में फाल्ट आ जाने से बिजली सप्लाई ठप होने की बात कही गई। केबल कट जाने की सूचना पर भाकियू के अध्यक्ष अनुरुद्ध प्रसाद गौतम, रामनरेश, राजन मिश्रा, रामसिंह वर्मा, राघव राम चौहान, रक्षाराम सहित दर्जनों उपभोक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए विजली विभाग से जल्द ही केबल बदलवाने की मांग की है। इस सम्बन्ध में एसडीओ कैसरगंज योगेन्द्र यादव ने बताया कि एचटी अन्डरग्राउण्ड केबल कटने की सूचना मिली है, जल्द ही इस समस्या को बहाल कर दिया जायेगा।