बहराइच। नवाबगंज पुलिस व स्वाट टीम ने धोखाधड़ी कर 350 क्विंटल गेहूं हड़पने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित हरियाणा के रहने वाले हैं। उनके पास से 2.37 लाख रुपये सहित ट्रक व कार बरामद हुई है। एसपी ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
मटेरा थाना क्षेत्र निबिया बेगमपुर निवासी माबूद अहमद पुत्र सुलेमान गेहूं खरीद और बिक्री का काम करते हैं। नूरी चौराहे पर उनकी दुकान है। नवाबगंज थाने में तहरीर देकर व्यापारी ने 30 मई को मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें उसका कहना है कि 350 क्विंटल गेहूं जालसाज लेकर चले गए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। घटना के राजफाश के लिए अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के दिशा-निर्देशन में दो टीमों का गठन किया गया था।
स्थानीय पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राम समुझ प्रभाकर ने बताया कि जालसाजों की पहचान हरियाणा राज्य के हिसार जनपद के किसान कालोनी आजाद नगर निवासी सनी कुमार मलिक उर्फ सनी पुत्र दलबीर सिंह और गुराना थाना नार नौद निवासी सनोद कुमार उर्फ सोनू पुत्र धर्मवीर के रूप में हुई है जबकि ट्रक, कार और नकदी को सीज कर दिया गया है।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष रामसमुझ प्रभाकर, स्वाट प्रभारी अनुज त्रिपाठी, एसआई वेदराम यादव, मुख्य आरक्षी राजेंद्र यादव, करुणेश शुक्ल, स्वतंत्र विक्रम सिंह, राधेश्याम यादव, रवि प्रताप यादव, विजय पटेल, अश्विनी चौधरी, सुरेश गुप्त, नितिन अवस्थी, नरोत्तम पुरी शामिल रहे।