बहराइच। देहात कोतवाली क्षेत्र में हुई दंपत्ति हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चकरोड न पाटने को लेकर गांव के लोगों ने फावड़े से काटकर बुजर्ग दंपत्ती की हत्या की थी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।
कोतवाली देहात अंतर्गत ग्राम बहादुरपुर में अब्दुल गनी पुत्र गोबरे व पत्नी चुनमुनिया की गला काट कर हत्या कर दी गई थी। आरोपी दंपत्ति का गला रेतने के बाद हाथ व पैर की अंगुलियां काटकर सिर के पास रखकर फरार हो गये थे। इस मामले में दंपती के बेटे अशरफ अली ने बताया कि पिता व मां का किसी से विवाद नहीं था, दोनों काफी मिलनसार थे। बेटे ने यह भी बतायाथा कि पूरे गांव में किसी से विवाद व रंजिश नहीं थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी केशव चौधरी ने घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया था। एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने मुखबिर का जाल बिछाया। मुखबिरों के सहयोग से पता चला कि मृतक अब्दुल गनी का चक रोड पटने को लेकर तैनूर हुसैन, सोनू उर्फ समीर व रज्जऊ उर्फ सहनूर का चकरोड संबंधी जमीन का विवाद चल रहा था। जिसमें तैनूर हुसैन नही चाहते थे कि चक रोड पटे क्योंकि चकरोड के पट जाने से तैनूर की लगभग 15 बिस्वा भूमि कम हो जाएगी। जबकि मृतक जून माह के शुुरूआत में जमीन पटवाने का प्रयास किया गया तो तैनूर आदि ने उसको रोक दिया गया और आठ दिन का समय मांगा।
जब आठ दिन पूरे हो गए तो आरोपियों ने मृतक से दो दिन का समय लिया। इसी समय में उनकी हत्या कर दी गयी। पुलिस टीम ने कोतवाली देहात एवं स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा तैनूर तथा सोनू उर्फ समीर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त फावड़े को बरामद किया। आरोपी रजऊ उर्फ शहनूर अभी फरार है। सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड घटना का सफल अनावरण करने के लिए एसपी ने टीम को 25 हजार रुपये के पुरस्कार देने की घोषणा की है।