बहराइच। आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए शनिवार को तहसील पयागपुर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की गयी और निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित किया जाता है। शनिवार को पयागपुर तहसील में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने अधिकारियों से कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन की उपयोगिता, उपादेयता व सार्थकता को बनाये रखें। इसके लिए प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें जिससे लोगों को राहत महसूस हो। उन्होंने कहा कि बहराइच जैसे पिछड़े जनपद के लिए आवश्यक है कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को पूरी शिद्दत के साथ धरातल पर लागू किया जाए।
उन्होंने सभी अधिकारियों को सुझाव दिया कि अपने स्तर पर विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों की नियमित रूप से समीक्षा कर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग तथा आईसीडीएस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय योजनाओं को इस प्रकार से लागू करें कि जनपद में कुपोषण व एनिमिया से प्रभावित लोगों में कमी आए।
डीएम डॉ. चन्द्र ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण इस प्रकार से करायें कि फरियादी भी कार्यवाही से संतुष्ट हो जाएं और उन्हें दोबारा भाग-दौड़ न करनी पड़े। उन्होंने कहा कि प्रायः ऐसा भी देखने में आता है कि एक ही समस्या के लिए फरियादियों की ओर से एक से अधिकबार भी प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किये गये हैं। ऐसे मामलों में अधिकारी पूरी संजीदगी के साथ कार्यवाही कर उनका निस्तारण करा दें।
इस अवसर पर डीएम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर राजीव कुमार सिसोदिया व अन्य अधिकारियों मौजूद रहे।
स्टालों का डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण
तहसील पयागपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर बाल विकास एवं पुष्टाहार, स्वास्थ्य, महिला कल्याण, समाज कल्याण, राजस्व सहित अन्य विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया तथा मौजूद अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। बाल विकास एवं पुष्टाहार, स्वास्थ्य विभाग के स्टाल के निरीक्षण के दौरान डीएम व एसएसपी ने 9 गर्भवती महिलाओं मीना, शबनम, शहरबानों, रेशमा, सुमन देवी, भानवती, ननकई, आरती व खुशबु तथा 5 बच्चों जान्हवी, ऋषभ पुत्र घनश्याम, पारूल, ऋषभ पुत्र मुराली व अतुल का अन्नप्रासन कराया।