बहराइच। जिले के तीन विधान सभा इलाके में नवनिर्मित फायर स्टेशनों की सेवाएं शुक्रवार से शुरू हो गईं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअली पयागपुर के शेखापुर, कैसरगंज मुख्यालय व महसी के मासाडीह में लगभग आठ-आठ करोड़ की लागत से बने फायर स्टेशनों का लोकार्पण किया।
प्रदेश के 25 जिलों में बनने वाले 57 फायर स्टेशनों का शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। इसका सजीव प्रसारण किया गया। महसी में सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने विधायक सुरेश्वर सिंह, एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार, एसडीएम रामदास के साथ शिलापट्ट का अनावरण कर जनता को समर्पित किया। विशेश्वरगंज के शेखापुर में विधायक सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि अग्निशमन केंद्र की स्थापना हो जाने से क्षेत्र के हजारों किसानों को आगजनी की घटनाओं से राहत मिलेगी।
डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र व एसएसपी केशव कुमार चौधरी ने बताया कि यहां पर अग्निशमन केंद्र हो जाने से क्षेत्रिय लोगों को अग्नि आपदा में पहले की अपेक्षा जल्द मदद मिलेगी। इस मौके पर सीएफओ राम सुमेर त्रिपाठी, विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी मौजूद रहे। कैसरगंज में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख जरवल विपेंद्र कुमार वर्मा ने एएसपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह, एसडीएम महेश कुमार कैथल, सीओ कमलेश कुमार सिंह मौजूद रहे।
पुलिस निर्माण निगम करा रहा काम
फायर स्टेशन के भवन निर्माण का काम पुलिस आवास निर्माण निगम की ओर से कराया जा रहा है। सहायक अभियंता एमके शुक्ल ने बताया कि तीनों जगह पर निर्माण का काम अलग-अलग अवर अभियंता देख रहे हैं। तेजी से काम पूरा किया जा रहा है, जिससे जनता को जल्द इसका लाभ मिल सके।