बहराइच। यूपी में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल का ‘बुलडोजर’ प्रतीक चिह्न बन गया है। अपराधियों के मकान व अवैध अतिक्रमण बुलडोजर से गिराए जा रहे हैं। वहीं अब लोग बारात में लगजरी कारों की जगह बुलडोजर का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिले के लक्ष्मणपुर शंकरपुर निवासी एक युवती का विवाह शनिवार को हुआ। इस दौरान श्रावस्ती से आई बरात में दूल्हा बुलडोजर पर सवार दिखा। गांव में बुलडोजर से बारात का भ्रमण कराने के बाद निकाह कार्यक्रम शुरू हुआ। बुलडोजर से आई यह बारात अब चर्चा का विषय बन गई है।
रिसिया ब्लाक के लक्ष्मणपुर शंकरपुर निवासी सलीम की लड़की रुबीना का निकाह श्रावस्ती जिले के जमुनहा ब्लाक के आला गांव निवासी मोहन के बेटे बादशाह के साथ तय हुआ था। शनिवार को बारात पहुंची तो दुल्हे समेत आधा दर्जन बाराती बुलडोजर पर सवार थे। बारातियों, घरातियों और क्षेत्र के लोगों में इस कदर उत्साह था कि चौक पर ‘बुलडोजर बाबा’ की जय की नारेबाजी होने लगी। बुलडोजर के साथ डीजे की धुन थिरकते बाराती लड़की के घर पहुंचे। जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। दुल्हा और दुल्हन का निकाह हुआ और बारात विदा हुई।
बराती अकील, भूरे प्रधान, शकील आदि ने बताया कि कार तो सभी के विवाह में शामिल होती है। दो दशक पहले तक हाथी का लाने का प्रचलन था। हम लोगों ने तय किया कि इस बार बुलडोजर का इस्तेमाल किया जाय। अच्छा लगा जो लोगों ने इस पहल को खास तव्वजो दी।
बहराइच सदर सीट से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल ने मीडिया से कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी का बुलडोजर सभी समुदायों के बीच सुशासन के प्रतीक के रूप में लोकप्रिय हो रहा है। उन्होंने कहा कि बुलडोजर सिर्फ अपराधियों के लिए ही भय का प्रतीक हो सकता है, शांतिप्रिय आमजन तो इसे शांति और अनुशासन का प्रतीक मानने लगे हैं। मुस्लिम समुदाय की बारात में इसका शामिल होना सभी समुदायों में योगी सरकार की लोकप्रियता का ज्वलंत उदाहरण है।