लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जून के तीसरे जुमा पर नमाज शांतिपूर्ण ढंग से हो गई। तीन और दस जून को जुमा की नमाज के बाद बवाल को लेकर इस बार सरकार ने पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा था। जनपद बहराइच में भी जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी और एसएसपी समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी फ्लैग मार्च में शामिल हुए।
बहराइच में डीएम डॉ. दिनेश चंद्र व एसपी केशव चौधरी ने पुलिस बल के साथ तमाम संवेदनशील इलाकों में गश्त किया। संवेदनशील इलाके में भारी फोर्स तैनात की गई। ड्रोन के जरिए इलाकों में नजर रखी गयी। दोपहर में नमाज हुई जिसके बाद सभी लोग प्रशासन की अपील के बाद अपने-अपने घर वापस लौट गए। जनपद में लगातार प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी लोगों से संपर्क करके जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा कराए जाने को लेकर मीटिंग की जा रही थी। जिसके बाद जनपद में मुस्लिम धर्म गुरुओं की अपील का असर हुआ है।
राजधानी लखनऊ की जामा मस्जिद के साथ जामा मस्जिद तथा टीले वाली मस्जिद में नमाज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई। टीले वाली मस्जिद में नमाज अदा करने आए लोगों को जिला तथा पुलिस प्रशासन की तरफ से गुलाब का फूल दिया गया। पुलिस प्रशासन ने जानकारी दी कि हम लोग इस फूल के माध्यम से अमन और शांति का पैगाम दे रहे थे।
प्रयागराज में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। शहर के अटाला मस्जिद में नमाज के लिए लोग एकत्र हुए और नमाज अदा की। अन्य मस्जिदों में भी नमाज अदा की गई। कहीं से किसी तरह की बवाल या प्रदर्शन की सूचना नहीं है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। बरेली में जुमे की नमाज जिले में शांतिपूर्ण माहौल में हुई। जुमे पर संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस प्रशासन मुस्तैद था। दोपहर डेढ़ बजे किला के जामा मस्जिद पर नमाज अदा की गई। अन्य मस्जिदों में भी शांतिपूर्वक नमाज अदा की गई। दस जून को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद अटाला और करेली इलाकों में जमकर हिंसक प्रदर्शन हुआ था। मगर आज यानी शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज से पहले ही पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली थीं।