बहराइच। प्रदेश के कानपुर सहित विभिन्न जिलों में उपद्रव के हालात को लेकर जिला प्रशासन बेहद सतर्क है। जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए से कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में डीएम व एसपी ने कहा कि जिले के अमन चैन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से संजीदा है। सौहार्द को बिगाड़ने का मंसूबा रखने वाले सभी शरारती तत्व जिला प्रशासन के रडार पर हैं। जनपद में सूचना तंत्र को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया है। किसी भी व्यक्ति को सौहार्द बिगाड़ने की अनुमति नहीं होगी। यदि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार के कृत में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डीएम व एसपी ने कहा कि हर हाल में जिले के नागरिकों को गुड पुलिसिंग व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। थानावार अच्छे नागरिकों का विवरण मोबाइल नम्बरों को अपने पास सुरक्षित रखने व संवाद बनाए रखने के निर्देश थानाध्यक्षों को दिए गए हैं। इसके अलावा थानावार असामाजिक एवं खुराफाती लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
बैठक के दौरान लोगों को अफवाह पर ध्यान न देने की सुझाव देते हुए कहा गया कि सोशल मीडिया की भी सतर्क निगरानी की जा रही है। यदि कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट या कमेंट प्रशासन के संज्ञान में आता है। जिससे जिले के सौहार्द बिगड़ने की संभावना हो तो ऐसे मामलों में भी नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।
बैठक के दौरान डॉ. मोहम्मद आलम सरहदी, पूर्व नपापरि अध्यक्ष तेजे खां व रेहान खां, उद्यमी कुलभूषण अरोड़ा, दीपक सोनी, जफर उल्लाह खां बंटी, हरिश्चंद्र गुप्ता, मौलाना मोईनुद्दीन व सिद्दीक हसन, एडीएम मनोज, एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार व नगर के कुंवर ज्ञानंजय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, एसडीएम व सीओ, थानाध्यक्ष सहित जिले के अन्य लोग मौजूद रहे।