बहराइच। कानपुर हिंसा के बाद लगातार सोशल मीडिया पर भारत बंद की अफवाहें जमकर वायरल हो रही है। जिसके मद्देनजर पुलिस व प्रशासन किसी प्रकार की ढिलाई के मूड में नहीं है। शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा बल मस्जिदों के बाहर नमाज के समय तैनात रहेगा।
गुरुवार को सुबह से ही सोशल मीडिया पर एक पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें लिखा है- ‘बतला दो गुस्ताख ए नबी को, गैरत ए मुस्लिम जिंदा है, दीन पे मर मिटने का जज्बा कल भी था और आज भी है’। इन दो पंक्तियों के साथ नीचे लिखा है- ‘पैगंबर मुहम्मद सल्ललाहु अलैहि व सल्लम की शान में गुस्ताखी के खिलाफ 10 जून जुमा भारत बंद’। भारत बंद के आह्वान से जुड़े इसी तरह के कई और पोस्टर रिलीज हो रहे हैं। भारत बंद के ये मैसेज सामने आने के बाद पुलिस, प्रशासन ने जुमे की नमाज को लेकर सख्ती बढ़ा दी है।
गुरुवार को जनपद में अलग अलग थानों में धर्मगुरुओं के साथ पुलिस प्रशासन ने मीटिंग की। जिसके बाद पुलिस ने बताया कि किसी भी संगठन या धर्मगुरु की ओर से भारत बंद का आवाहन नहीं किया गया है, ऐसे में किसी ने जनपद की शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
नानपारा क्षेत्र में एएसपी अशोक कुमार ने दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। गणमान्य लोगों, राजनीतिक दलों के नेता व धर्मगुरुओं से संपर्क किया जा रहा है। जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए अफसरों ने फुलप्रूफ प्लान तैयार किया है। किस पुलिसकर्मी की ड्यूटी कहां रहेगी, इसका निर्धारण भी किया जा रहा है। एसएसपी केशव कुमार चौधरी ने का कहना है कि भारत बंद जैसा कुछ नहीं है लेकिन जुमे पर सभी अलर्ट रहेंगे। प्रमुख मस्जिदों, संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।
बनाए गए 16 चेक प्वाइंट
शहर की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने तकरीबन 16 जगहों पर चेक प्वाइंट बनाया है। छावनी, चांदपुरा, पीपल तिराहा, खोया मंडी, मूंगफली मंडी, हीरा सिंह मार्केट, छोटी बाजार, नगर पालिका, रोडवेज बस स्टेशन, तिकोनीबाग चौराहा, डीएम चौराहा समेत 16 स्थान शामिल हैं।