बहराइच। बाइक से बुधवार सुबह घर से बाइक से जा रहे युवकों पर बाघ ने हमला कर दिया। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके का मुआयना किया है। गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के जितेश पुत्र लच्छी राम और राणा फार्म निवासी सनी पुत्र चंदू बाइक से बुधवार सुबह घर से निकले। सभी कतरनियाघाट वन रेंज के सुजौली गिरिजापुरी मार्ग पर पहुंचे। तभी सड़क पार कर रहे बाघ ने बाइक चला रहे बाघ के कान पर पंजा मार दिया।
इसके बाद बाघ ने बाइक पर पीछे बैठे सनी पर भी हमला कर दिया। इसके बाद बाघ जंगल की ओर चला गया। दोनों घायल सड़क पर पड़े रहे। कुछ देर बाद सड़क से निकल रहे कलीम ने अन्य लोगों की मदद से दोनों को पीएचसी पहुंचाया। यहां हालत गंभीर होने पर दोनों को सीएचसी रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने मौके का मुआयना किया। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र में हमेशा बाघ निकलते हैं। ऐसे में संपर्क मार्ग पर वन विभाग की गश्त बढ़ा दी गई है। लोग भी सतर्कता बरतें। टीम में फील्ड सहायक मंसूर, वन रक्षक, वाचर समेत अन्य मौजूद रहे।