फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद जिले में विद्युत वितरण निगम के एक एसडीओ ने अपने कार्यालय में मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, बाबा भीमराव आंबेडकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को छोड़ कर ओसामा बिन लादेन की फोटो लगाई है। बवाल होने पर आनन-फानन में फोटो को हटा लिया गया।
एसडीओ ने ओसामा बिन लादेन की जो फोटो अपने कार्यालय में लगाई है उसके नीचे विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता लिखा है। यह फोटो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आतंकी ओसामा बिन लादेन की फोटो नवाबगंज एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम के कार्यालय में लगी हुई है। इस फोटो और उसके नीचे लिखी लाइन से साफ जाहिर होता है कि एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम ओसामा बिन लादेन को ही सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता मानते हैं।
इसकी विभागीय अधिकारियों को जानकारी हुई लेकिन एसडीओ के पत्राचार और उसकी भाषा की डर से किसी भी अधिकारी ने आपत्ति तक नहीं उठाई। एसडीओ पहले भी एमडी और अन्य अधिकारियों को कई पत्र लिख चुके हैं। उन पत्रों की भाषा देखकर किसी ने भी उनके खिलाफ कार्रवाई की हिम्मत तक नहीं जुटाई। मीडिया रिपोर्टस की माने तो इस मामले में अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव और मुख्य अभियंता कानपुर राकेश वर्मा ने तो फोन तक उठाना ही बंद कर दिया है।
वहीं जब जब बात ज्यादा बढ़ी तो अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव ने बताया कि इसकी जांच के लिए कमेटी बनाई गई है। कमेटी की रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। फोटो को हटा लिया गया है।
इस बारे में जब मीडिया ने उपखंड अधिकारी रविंद्र प्रकाश गौतम से मामले पर बात की गई तो उन्होंने बताया, ‘लादेन हमारे गुरु हैं। इसलिए फोटो मैंने लगाई है। फोटो यदि हट जाएगी तो दूसरी भी लग जाएगी।’