बहराइच। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिलाअधिकारी द्वारा 21 मई से 21 जून तक योग माह घोषित किया गया है।
क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डा. अशोक कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिले में स्थित इंदिरा स्टेडियम में प्रातः 6:30 से 7:15 तक प्रातः कालीन योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के दौरान जिले में स्थित समस्त सरकारी विधालयों में कार्यरत शिक्षिकों को काॅमन योग प्रोटोकाॅल का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
वही योग प्रशिक्षण दे रहे योग विशेषज्ञ (आयुष विभाग) प्रवीण वर्मा ने बताया कि योग का अर्थ जोड़ना है। आत्मा एवं परमात्मा के बीच कार्य करने वाली कड़ी का नाम योग है। योग हमारी प्राचीन पद्धति है जिसको लेकर लोगों में धीरे-धीरे जागरुकता आ रही है। योग हमें स्वस्थय रखने के साथ मानसिक एवं आत्मिक संतुष्टि देता है। इसलिए कहा गया है करो योग, रहो निरोग। प्रातः कालीन शिविर के दौरान योग सहायक चंद्रकेश एवं योगाचार्य सुशील वाजपाई, दीपनरायन पाल का भी विशेष सहयोग रहा है।