बहराइच। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सदर बीट में मंगलवार को एक बाघ का शव पड़ा मिला है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही एक बाघ के हमले में युवक की मौत हो गयी है।
कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत सदर बीट में मंगलवार को वन कर्मी गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान करीबन 4 बजे एक बाघ का शव पड़ा मिला। वन क्षेत्राधिकारी राम कुमार ने घटना की जानकारी डीएफओ आकाशदीप वधावन को दी। डीएफओ टीम के साथ जंगल पहुंचे। डीएफओ के मुताबिक बाघ की उम्र 4-5 वर्ष है और शिकार के चलते संघर्ष में बाघ की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि बाघ के आसपास सेही (कटीला जीव) के कांटे मिले हैं। साथ ही बाघ के गले और सीने में कई जगह कांटे लगे मिले हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे प्रथम दृष्टया लग रहा है कि बाघ द्वारा सेही जानवर के शिकार का प्रयास किया गया। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
बाघ के हमले में युवक की मौत
लखीमपुर खीरी जिले के निघासन थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी 35 वर्षीय कमलेश पुत्र बांकेलाल का खेत लखीमपुर-बहराइच सीमा से सटा हुआ है। बताया जाता है कि वह सोमवार की देर शाम खेत से अपने घर जा रहा था तभी कतर्नियाघाट रेंज के मंझरा पूरा-तिकुनिया मार्ग पर जंगल से बाघ निकल आया और युवक पर हमला कर दिया। जिसके बाद बाघ युवक को जंगल की ओर चला गया।
घटना की सूचना पर लखीमपुर पुलिस के साथ वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कतर्नियाघाट डीएफओ आकाशदीप बधावन ने बताया कि घटनास्थल लखीमपुर खीरी जिले का है। इसका कुछ हिस्सा कतर्नियाघाट रेंज में भी लगता है। उन्होंने ग्रामीणों से जंगल की ओर न जाने की अपील की है।