बहराइच। चाइनीज मांझे से गर्दन कटकर 7 साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। जबकि बच्चे ताऊ गंभीर रूप से घायल हैं।
रामगांव थाना क्षेत्र के कोरियन पुरवा गांव निवासी आठ वर्षीय रजत पुत्र राजू और उसके ताऊ तिलकराम एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने बेगमपुर जा रहे थे। बताया जाता है कि रास्ते में राजापुर बाईपास के पास कुछ लोग पतंग उड़ा रहे थे। पतंग उड़ाते समय बाइक सवार मांझे की चपेट में आ गए। बालक के गले में मांझा लगने से गला कट गया और खून बहने लगा वहीं बच्चे के ताऊ भी मांझे में फंस कर घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान बालक की मौत हो गई। मासूम की मौत से घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रामगांव थानाध्यक्ष ने बताया कि कोई तहरीर नहीं मिली हैं। मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें चाइनीज मांझा पूरी तरह से प्रतिबंधित है, बावजूद इसके बाजारों में आसानी से मिल रहा है। शायद यही कारण है कि पतंग उड़ाने का शौक रखने वालों को चाइनीज मांझा आसानी से मिल जा रहा है। जिसका परिणाम लोगों को अपनी जान गंवा कर चुकाना पड़ रहा है।